महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दावली aarthik shabdawali gk in hindi

महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दावली 


 प्रतिभूति (Bond)-- सरकार या कोई निजी कंपनी जब जनता से कर्ज लेती है तो कर्ज के बदले जनता को धन वापसी का एक प्रतिज्ञा पत्र देती है ,जिसे प्रतिभूति (Bond) कहते है 

बैंक दर (Bank Rate)- केंद्रीय बैंक या  रिजर्व बैंक जिस दर पर वाणिज्यिक बैंक को उधार देती है, बैंक दर कहलाती है 

रेपों दर (Repo Rate)--रिजर्व बैंक जब बहुत कम समय के लिए वाणिज्यिक बैंक को उधार देती है तो , उसे रेपों दर कहते है । 

रिवर्स रेपों दर --  जब बाजार (आम आदमी) के पास मुद्रा की आपूर्ति बढ़ जाती है  ,तो उसमें कमी लाने के लिए  केंद्रीय बैंक कम समय मे उच्च ब्याज दर देकर मुद्रा जमा करने के लिए प्रोत्साहित करती है  ,इस उच्च ब्याज दर को रिवर्स रेपों दर कहते है । 

बचत बैंक दर -  छोटी छोटी बचत पर बैंक जिस दर पर ब्याज देती है उस दर को बचत बैंक दर कहते है । 

जमा दर (Deposite Rate)- किसी खास अबाधि के लिए जमा की गयी धन पर बैंक जिस दर पर ब्याज देती है ,उस दर को जमा दर कहते है । 

मांग जमा (Demand Deposite)- चालू खाता (Curent Acount) तथा बचत खाता (Saving Acount)में ग्राहकों की जमा राशि जब चाहे निकाला जा सकता है और जमा किया जा सकता है । 

शुद्ध ब्याज -- कुल ब्याज के उस भाग को शुद्ध ब्याज कहते है , जो पूंजी पति को केवल उपयोग हेतु दिया जाता है । 
मुद्रा संकुचन (Deflation)-बाजार की वह अवस्था , जिसमें मुद्रा की कमी के कारण कीमतें गिर जाती है ,उत्पादन तथा व्यापार गिर जाता है तथा बेरोजगारी बढ़ जाती है ,मुद्रा संकुचन कहलाती है । 

टिप्पणियाँ