अर्थ शास्त्र के महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दावलीarthik shabdawali gk in hindi

 अर्थ शास्त्र के महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दावली 


👉मिश्रित अर्थव्यवस्था - इसमे निजी और सार्वजनिक दोनों का सह आस्तित्व होता है । 

👉बंद अर्थव्यवस्था - इसमे विदेशी व्यपार पूर्णत; बंद होता है , पूरी निर्भरता अपने देश पर होता है 

👉खुला अर्थव्यवस्था - इसमे विदेशी व्यपार बिना सरकारी रोक-टोक  के होता है । 

👉व्यपार चक्र   -- -बारी -बारी से तेजी या मंडी होने की घटना को व्यपार चक्र कहते हैं । 

👉निजीकरन --- सरकारी उद्योगो को निजी क्षेत्रो मे परिवर्तित करना निजीकरन कहते हैं । 

👉उदारी करण --- सरकारी नियंतरण वाली (परमिट ,लाइसेन्स ,कोटा आदि )अर्थव्यवस्था से मुक्त कर देना उदारीकरण कहा जाता है । 

👉वैश्वीकरण - वह प्रक्रिया जिसके द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्था से जोड़ा जाता है ,वैश्विक अर्थव्यवस्था कहते  है ।  इससे वस्तुओं ,सेवाओं ,तकनीक ,पूंजी और श्रम का आदान प्रदान होता है । 

👉सस्ती मुद्रा -- कम ब्याज दर पर प्राप्त की जाने वाली मुद्रा सस्ती मुद्रा काही जाती है ।

👉पूंजी स्टॉक -- किसी निश्चित समय पर भौतिक पूंजी को पूंजी स्टॉक कहते है । 

👉उपनिवेश या विनिवेश -- सरकारी उद्योग की हिस्सेदारी को कम करना और निजी हिस्सेदारी बढ़ाना उपनिवेश या विनिवेश कहा जाता है । 

👉विकाश अर्थ शास्त्र --- विकास शील देशों मे किसी गरीब व्यक्ति के लिए बनाए गए बिशेष नियम को विकास अर्थशास्त्र कहते है । 

  

टिप्पणियाँ