सोमवार, 24 अगस्त 2020

भारतीय संविधान के स्रोत bhartiy sambidhan ke srot

 💥भारतीय संविधान के स्रोत💥




👉भारत शासन अधिनियम 1935 से 250 अनुच्छेद लिए गए हैं 

👉ब्रिटेन  - संसदीय प्रणाली , संसद को विशेष अधिकार ,एकल नागरिकता और विधि- निर्माण प्रक्रिया। 

 

👉संयुक्त राज्य अमेरिका -   मौलिक अधिकार , संविधान की सर्वोच्यता , न्यायिक पुनर्विलोकन   ,न्यायपालिका की स्वतंत्रता वित्तीय आपात , राष्ट्रपति का निर्वाचन और और महावियोग    

👉रूस - मौलिक कर्तव्य   

👉दक्षिण आफ्रिका -संविधान संसोधन 

👉आयरलैंड -- निति -निर्देशक , राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था , राष्ट्रपति  द्वारा राज्य सभा में साहित्य ,कला ,विज्ञान ,समाज-सेवा इत्यादि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्ति का मनोनय। 

👉कनाडा - संघात्मक विशेषताएं ,अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास , राज्यपाल की नियुक्ति। 

👉जर्मनी - आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकार का छीन लिया जाना।  

👉आस्ट्रेलिया - प्रस्तावना की भाषा , समवर्ती सूचि का प्रावधान। 

अनेक देशों से बिधि लिए जाने के कारण भारतीय संबिधान को ‘’भानुमति का पिटारा ‘ या उधार का थैला ‘कहा जाता है ।   

thanks for visit 



कोई टिप्पणी नहीं:

Munger se Bhagalpur marine drive

 मुंगेर से भागलपुर तक बनने वाला मरीन ड्राइव बिहार की एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है। यह परियोजना पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर तैयार की जा...