भारतीय क्षेत्रफल का विस्तार तथा पड़ोसी देश bharat ke padosi desh aur wistar in hindi
👉पिगमिलियन पोइंट विषुवत रेखा से उत्तर मे 876 किमी दूर है।
👉जाफना पोइंट श्री लंका के उ ॰ पू ॰ मे है ।
|
| |
भारत का स्थ्लीय सीमा की लंबाई 15,200 किलोमीटर है । इसके पूरी तटीय भाग की लंबाई 7516.5 किमी है , परंतु मुख्य भूमि वाली सीमा की लंबाई 6100 किमी है । भारतीय पूर्वोत्तर राज्य से लगे हुए देश भारत के पड़ोसी देश है - 1-पाकिस्तान, 2-अफगानिस्तान,
3-चीन 4-नेपाल ,5- भूटान ,6- म्यांमार ,7-बांग्लादेश
अफगानिस्तान के साथ निस्ता के साथ सीमा की लंबाई 80 किमी है ।
चीन के साथ सीमा की लंबाई 3917 किमी है ।
नेपाल के साथ सीमा की लंबाई 1752 किमी है ।
भूटान के साथ सीमा लंबाई 587 किमी है ।
म्यांमार के साथ सीमा की लंबाई 1458 किमी है ।
बांग्लादेश के साथ सीमा की लंबाई 4096 किमी है ।
|
टिप्पणियाँ