ब्रह्मांड क्या है brahmand kya hai hindi me
ब्रह्मांड (Universe )
ब्रह्मांड क्या है ?
जहां सूर्य तारे चंद्रमा ग्रह नक्षत्र धूमकेतू और अन्य आकाशीय पिंड जहां समाहित है या विचरण करते हैं ब्रह्मांड कहलाते हैं ।
ब्रह्मांड के दो भाग है।
1 ॰ वायुमंडल
2 ॰ अंतरिक्ष
वैज्ञानिक सोच के अनुसार ब्रह्मांड उत्पत्ति के प्रमुख कारण हैं ।
1॰ महाविस्फोट सिद्धांत(Big Bang Theory )
2 ॰ सतत सृस्टि सिद्धांत
3 ॰ स्फीति सिद्धांत (Inflationary )4 ॰ दोलन सिद्धांत (Oscilatiry or PulsatingTheory )
1 ॰ महाविस्फोट सिद्धांत (Big-Bang Theory )-;
बेल्जियम के खगोलज्ञ , वैज्ञानिक एवं पादरी ऐब जार्ज लिमेतरी ने इस सिद्धांत को दिया । इनके सिद्धांत के अनुसार 12 से 14 अरब वर्ष पहले यह ब्रह्मांड बहुत ही घनी अवस्था मे था , तब एक महाविस्फोट हुआ , इस महाविस्फोट से ब्रह्मांड का जन्म हुआ ।
महाविस्फोट से बहुत ही अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन हुआ ।
धमाके के मात्र 1.43 सेकेंड में अंतरिक्ष की स्थिति बर्तमान वाली अंतरिक्ष की जैसी हो गई ।
महाविस्फोट के 10.5 अरब वर्ष बाद, यानि अभी से 4.5 अरब वर्ष पहले सौरमंडल का विकास हुआ ।
2 ॰ सतत सृस्टि सिद्धांत ;-
प्रसिद्ध खगोलशास्त्री थामस गोल्ड एवं हर्मन बाँडी ने 1948 में इस सिद्धांत को दिया । ब्रिटिश खगोलशास्त्री फ्रेड हायल ने भी इस सिद्धांत का समर्थन किया ।
इसके अनुसार आकाश गंगा दूर तो हो रही है लेकिन अंतरिक्ष का घनत्व न ही घट रहा है और न ही बढ़ रहा है ।
एक -दूसरे से दूर होने से उत्पन्न रिक्त स्थान नए आकाशगंगा बनेगी ,जो नये पदार्थ से बनेगी ।
अलेन गुथ ने दिया ।
4 ॰ दोलन सिद्धांत (Oscilation or Pulsating Theory );-
डा ॰ एलन एंडेज ने दिया ।
God Partical ;-
ब्रह्मांड के रहस्य के बारे में पता लगाने के लिए यूरोपियन सेंटर फार न्यूक्लियर रिसर्च (CERN ) ने 30 मार्च , 2010 को जेनेवा में पृथ्वी के 50 से 175 मीटर नीचे 27.36 किमी लंबी सुरंग में हैड्रन कोलाइजर (LHS ) का सफल प्रयोग किया ।
इस प्रयोग में प्रोंटोन बीमों को लगभग प्रकाश की गति से टकराया गया ,इस प्रक्रिया में हिग्स बोसॉन का निर्माण हुआ ,जिसे God Partical कहा गया ।
टिप्पणियाँ