भारत के प्रमुख दर्रे

भारत का दर्रा 
जम्मू कश्मीर के प्रमुख दर्रे

👉जोजिला दर्रा का निर्माण सिंधु नदी द्वारा हुआ है । 


👉लद्दाख मे स्थित काराकोरम दर्रा सबसा ऊँचा दर्रा (5624 मी॰ ) है ।
इसी दर्रा मे  चीन जाने वाली सड़क बनायी गई है ।


👉बुर्जिल दर्रा श्री नगर से गिलगित को जोड़ती है । 


👉बनिहाल दर्रा मे  जम्मू से श्री नगर जाने का रास्ता है ।   जवाहर सुरंग इसी दर्रा मे है ।  



👉शिपकीला दर्रा शिमला से तिब्बत को जोड़ती है । 





टिप्पणियाँ